HTET क्या है?
      
        HTET (Haryana Teacher Eligibility Test) हरियाणा राज्य में सरकारी स्कूलों में टीचर बनने के लिए जरूरी पात्रता परीक्षा है।  
        यह BSEH (Board of School Education Haryana) द्वारा साल में एक बार आयोजित की जाती है।  
        HTET पास करना सरकारी स्कूलों में PRT, TGT, PGT (प्राइमरी, ट्रेंड ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) बनने के लिए जरूरी है।
      
      HTET कितने लेवल का होता है?
      
        - Level 1 (PRT): कक्षा 1 से 5 के लिए (D.El.Ed/BSTC/JBT + 12th)
 
        - Level 2 (TGT): कक्षा 6 से 8 के लिए (Graduation + D.El.Ed/B.Ed)
 
        - Level 3 (PGT): कक्षा 9-12 के लिए (Post Graduation + B.Ed)
 
      
      HTET देने की योग्यता क्या है?
      
        - PRT (Level 1): 12वीं + D.El.Ed/JBT/BSTC (फाइनल ईयर भी अप्लाई कर सकते हैं)
 
        - TGT (Level 2): ग्रेजुएशन + D.El.Ed/B.Ed
 
        - PGT (Level 3): पोस्ट ग्रेजुएशन + B.Ed
 
      
      HTET कब होता है?
      
        - आमतौर पर HTET हर साल नवंबर या दिसंबर में होता है।
 
        - फॉर्म भरने की प्रक्रिया परीक्षा से 2-3 महीने पहले शुरू हो जाती है।
 
        - लेटेस्ट नोटिफिकेशन और तारीखें ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर देखें।
 
      
      HTET का फॉर्म कैसे भरें?
      
        - HTET की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
 
        - “HTET” सेक्शन में जाएं और “Apply Online” पर क्लिक करें।
 
        - अपना रजिस्ट्रेशन करें, डिटेल्स भरें, डॉक्युमेंट्स अपलोड करें, और फीस ऑनलाइन भरें।
 
        - फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट जरूर निकालें।
 
      
      HTET का सिलेबस और पैटर्न
      
        - MCQ (Objective) पेपर – 150 Questions, 150 Marks, कोई निगेटिव मार्किंग नहीं।
 
        - Subject Wise:  
          - बाल विकास, शिक्षाशास्त्र  
          - लैंग्वेज (हिंदी/इंग्लिश/संस्कृत)  
          - गणित/साइंस/सोशल साइंस (पोस्ट के अनुसार)
        
 
        - पूरा सिलेबस ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मिलता है।
 
      
      HTET Admit Card, Result और Certificate
      
        - एडमिट कार्ड परीक्षा से 7-10 दिन पहले वेबसाइट पर डाउनलोड करें।
 
        - रिजल्ट 1-2 महीने में जारी होता है।
 
        - HTET Certificate की वैधता 7 साल के लिए होती है।
 
      
      HTET में पासिंग मार्क्स कितने हैं?
      
        - सामान्य वर्ग – 60% (90/150)
 
        - SC/PH हरियाणा – 55% (82/150)
 
        - अन्य राज्यों के SC/PH – 60% (90/150)
 
      
      
        Q. क्या बिना HTET के सरकारी स्कूल में जॉब मिल सकती है?
        A. नहीं, सरकारी स्कूल में HTET अनिवार्य है।
        Q. HTET कितनी बार दे सकते हैं?
        A. जब तक पास न हो जाएं, कोई लिमिट नहीं है।
        Q. HTET Certificate कितने साल के लिए वैध है?
        A. 7 साल के लिए।