Aadesh Education UP Board Haryana Board

D.El.Ed/BSTC काउंसलिंग के समय किन‑किन चीज़ों का ध्यान रखें?

काउंसलिंग के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान:

  1. सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स तैयार रखें (10वीं, 12वीं, डोमिसाइल, जाति प्रमाणपत्र, फोटो, आधार कार्ड, फीस स्लिप, ट्रांसफर सर्टिफिकेट)
  2. डॉक्युमेंट्स अपलोड/सत्यापन सही से करें – गलत, अधूरे या एक्सपायर्ड डॉक्युमेंट्स न लगाएं
  3. ऑफिशियल नोटिफिकेशन और तारीखें लगातार चेक करें – अफवाहों पर न जाएं
  4. चॉइस फिलिंग सोच-समझकर करें – टॉप कॉलेज और कोर्स पहले, ज्यादा विकल्प भरें
  5. फीस समय पर भरें और रसीद संभालकर रखें
  6. सीट अलॉटमेंट के बाद समय पर रिपोर्टिंग करें – देरी करने पर सीट कैंसिल हो सकती है
  7. काउंसलिंग के दौरान कोई गलती या डाउट हो तो ऑफिशियल हेल्पलाइन से पूछें
फर्जी एजेंट या कॉलेज की लुभावनी बातों से बचें – सिर्फ NCTE/SCERT मान्यता प्राप्त कॉलेज में ही एडमिशन लें। हर डॉक्युमेंट और फीस स्लिप की कॉपी सेव करें।
काउंसलिंग या डॉक्युमेंटेशन में कोई डाउट?
Aadesh Education से फ्री सलाह पाएं – Call/WhatsApp: 7976063415
डिस्क्लेमर: जानकारी मार्गदर्शन हेतु है। लेटेस्ट गाइडलाइन और अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
Call Call Now WhatsApp WhatsApp