काउंसलिंग के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान:
      
        - सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स तैयार रखें (10वीं, 12वीं, डोमिसाइल, जाति प्रमाणपत्र, फोटो, आधार कार्ड, फीस स्लिप, ट्रांसफर सर्टिफिकेट)
 
        - डॉक्युमेंट्स अपलोड/सत्यापन सही से करें – गलत, अधूरे या एक्सपायर्ड डॉक्युमेंट्स न लगाएं
 
        - ऑफिशियल नोटिफिकेशन और तारीखें लगातार चेक करें – अफवाहों पर न जाएं
 
        - चॉइस फिलिंग सोच-समझकर करें – टॉप कॉलेज और कोर्स पहले, ज्यादा विकल्प भरें
 
        - फीस समय पर भरें और रसीद संभालकर रखें
 
        - सीट अलॉटमेंट के बाद समय पर रिपोर्टिंग करें – देरी करने पर सीट कैंसिल हो सकती है
 
        - काउंसलिंग के दौरान कोई गलती या डाउट हो तो ऑफिशियल हेल्पलाइन से पूछें
 
      
      
        फर्जी एजेंट या कॉलेज की लुभावनी बातों से बचें – सिर्फ NCTE/SCERT मान्यता प्राप्त कॉलेज में ही एडमिशन लें।  
        हर डॉक्युमेंट और फीस स्लिप की कॉपी सेव करें।