डायरेक्ट एडमिशन क्या है?
      
        डायरेक्ट एडमिशन यानी बिना काउंसलिंग या मेरिट वेटिंग के, कॉलेज द्वारा सीट की उपलब्धता पर सीधे एडमिशन लेना।
        यह सुविधा सिर्फ मान्यता प्राप्त (NCTE/SCERT) प्राइवेट कॉलेजों में मिलती है, सरकारी कॉलेजों में सिर्फ काउंसलिंग से ही सीट मिलती है।
        डायरेक्ट एडमिशन कुछ अल्पसंख्यक (Minority) कॉलेजों में काउंसलिंग के बिना भी मिलता है, चाहे मेरिट कम हो।
        हर साल हजारों छात्र Haryana D.El.Ed direct admission या MP JBT direct admission सर्च करते हैं।
      
      Haryana D.El.Ed/JBT डायरेक्ट एडमिशन प्रोसेस
      
        - सिर्फ NCTE/SCERT मान्यता प्राप्त प्राइवेट कॉलेज चुनें।
 
        - कॉलेज की वेबसाइट या Aadesh Education जैसी एजेंसी से संपर्क करें।
 
        - ऑनलाइन/ऑफलाइन फॉर्म भरें और डॉक्युमेंट्स सबमिट करें।
 
        - एडमिशन फीस/फर्स्ट ईयर फीस कॉलेज अकाउंट में ट्रांसफर करें।
 
        - डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद एडमिशन लेटर लें।
 
        - कोर्स शुरू होने पर कॉलेज में रिपोर्ट करें।
 
      
      MP D.El.Ed/JBT डायरेक्ट एडमिशन प्रोसेस
      
        - SCERT मान्यता प्राप्त कॉलेज चुनें
 
        - डायरेक्ट एडमिशन की उपलब्धता चेक करें
 
        - फॉर्म, फीस और डॉक्युमेंट्स जमा करें
 
      
      जरूरी डॉक्युमेंट्स (Documents List)
      
        - 10th, 12th मार्कशीट और सर्टिफिकेट
 
        - आधार कार्ड
 
        - डोमिसाइल सर्टिफिकेट (अगर उपलब्ध हो)
 
        - पासपोर्ट साइज फोटो (6-8)
 
        - जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS, अगर हो)
 
        - आय प्रमाण पत्र (स्कॉलरशिप के लिए)
 
        - ट्रांसफर/माइग्रेशन सर्टिफिकेट (जरूरत पर)
 
        - बैंक पासबुक की कॉपी
 
      
      
        सावधानी: 
        केवल मान्यता प्राप्त कॉलेज में ही डायरेक्ट एडमिशन लें। फर्जी कॉलेज या एजेंट से बचें।
        फीस/डॉक्युमेंट की रसीद जरूर लें।
        अल्पसंख्यक (minority) कॉलेजों में direct admission का विकल्प अधिक रहता है, खासकर मुस्लिम, सिख, जैन, क्रिश्चियन minority quota में।
        एडमिशन के बाद SCERT/कॉलेज पोर्टल पर अपना नाम वेरीफाई करें।
        जरूरत हो तो Aadesh Education से सलाह लें – बिना टेंशन के एडमिशन।
      
      डायरेक्ट एडमिशन कब मिलता है?
      
        - काउंसलिंग या मेरिट के बाद खाली बची सीटों पर।
 
        - कई प्राइवेट कॉलेजों और अल्पसंख्यक (minority) कॉलेजों में साल भर डायरेक्ट एडमिशन चलता है – जल्दी अप्लाई करें।